¡Sorpréndeme!

Building Collapsed in Shimla | शिमला में Landslide से भरभराकर गिरा बहुमंजिला मकान

2021-09-30 1 Dailymotion

himachal pradesh की राजधानी shimla की Kachchhi ghati में गुरुवार को landslide से एक बहुमंजिला house भरभराकर कर गिर गया। जानकारी के अनुसार यहां हादसे से भूस्खलन से सात मंजिला house की नींव कमजोर पड़ गई थी और गुरुवार दोपहर बाद building अचानक गिर गया। हालांकि हादसे से पहले मकान को खाली करवा लिया गया था। साथ ही साथ लगते करीब आधा दर्जन मकानों को भी खाली करवाया गया था। हादसे के बाद मकान का मलबा से नीचे बना एक मकान दब गया हैं, वहीं दो अन्य मकानों में दरारें आ गई हैं।